मेष
मिथुन
आपको इस समय में अचानक धन लाभ हो सकता है, बकाये धन या किसी ऐसे धन जिसकी आस आप छोड़ चुके थे उसके लिए आप प्रयास करे, लाभ होगा और पुन: प्राप्ति होगी | आपके कार्य क्षेत्र के लिए यह माह बहुत ही उत्तम है विशेषकर व्यापारिक विस्तार हेतु वर्तमान समय आपके अनुकूल रहेगा | जो भी बड़े व गंभीर तथा महत्व्यपूर्ण निर्णय आप करेंगे उसमे सफल होंगे | नौकरी पेशा व्यक्तियों को वर्तमान समय में पदोन्नति तथा आय में वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं | माह के अंत में कार्य प्रणाली व क्षमता को लेकर आपके परिवार व कार्यक्षेत्र के उच्च अधिकारी से मतभेद हो सकते हैं | कार्यक्षेत्र व परिवार से जुड़े महत्व्यपूर्ण दस्तावेजों को संभाल कर रखें |
कर्क
इस माह की शुरुआत में आपके साथ कुछ अप्रिय घटना हो सकती है जिसमे आपके व्यापार, कार्यक्षेत्र से जुड़े कुछ महत्व्यपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की अधिक सम्भावना है | अपने कार्य, व्यापार से जुडी कार्य प्रणाली की गुप्त बात की चर्चा हर किसी के सामने ना करें | वर्तमान समय में नए माध्यम से अपने कार्य क्षेत्र में विस्तार व परिवर्तन लाने का प्रयास करे तो लाभ मिलेगा | वाहन दुर्घटना के भी दुर्योग है अत: वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें | साथ ही इस मॉस में अपने स्वास्थ्य और दिनचर्या का ध्यान भी रखे क्यूंकि कुछ अरिष्ट योग भी बन रहे है | नियमित भोजन व दिनचर्या का पालन करे |
धनु
कठिन परिश्रम के उपरांत वांछित सफलता के योग है | विद्यार्थियों के लिए यह माह तनाव से परिपूर्ण, अधिक संतोषप्रद नहीं रहेगा | उन्हें अपने आलस्य का त्यागकर पूरी उर्जा से अध्ययन में लग जानना चाहिए | आपके कर्म की दृष्टि से यह माह आपके लिए उत्तम उपलब्धियों से परिपूर्ण और अच्छा साबित होगा | आपको अपने प्रयासों तथा परिश्रम के अनुरूप अच्छे फलों की प्राप्ति होगी | दाम्पत्य जीवन में तनाव का समय समाप्त होकर जीवनसाथी से आपको प्रेम व लाभ की प्राप्ति हो सकती है |
मकर
विगत समय से अभी तक किए गए सृजनात्मक कर्मों का शुभ फल आपको प्राप्त होगा | व्यवसायियों के लिए यह माह मिश्रित फल देने वाला साबित हो सकता है | जहाँ तक संभव हो निवेश से बचने का प्रयास करे | नौकरी पेशा लोगो को भी कार्यक्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए बार-बार तथा रात-दिन कठोर परिश्रम व मेहनत करनी पडे़गी | साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को अपने साझेदार के प्रति अविश्वास की भावना नहीं रखनी चाहिए अन्यथा व्यवसायिक संबंधों में दरार उत्पन्न हो सकती है परन्तु आर्थिक लेन देन या धन के बटवारे में पारदर्शिता रखेंगे तो कोई समस्या नहीं आएगी |
कुम्भ
इस माह आपको व्यर्थ की भाग दौड़ अधिक होगी जिसके प्रभाव स्वरुप शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है, अत: स्वास्थ्य पर पूर्ण ध्यान देने की आवश्यकता है | परन्तु आर्थिक निर्णय आपके पक्ष व आपके हित में होंगे तथा आर्थिक लाभ मजबूत होगा | परिवार या भाई से किसी बात पर मन मुटाव हो सकता है जो आपके भीतर रोष अथवा द्वेष की भावना को बढ़ा सकता है | इसके प्रभाव से आपको मानसिक कठिनाईयों का सामना करना पडे़गा | मन की बात किसी करीबी व्यक्ति से कर लेना आपको राहत देगा | अत्यधिक क्रोध से बचे अन्यथा आपका कार्य व स्वस्थ्य प्रभावित होगा |
मीन
इस माह आपको अपनी याद्दाश्त को बनाए रखने के लिए कुछ ध्यान तथा योग का सहारा लेंना पड़ेगा अन्यथा बार बार भूलने की समस्या समक्ष होगी | काफी समय से चली आ रही पारीवारिक कलह से मुक्ति मिलेगी जो आपको राहत प्रदान करेगी | आपकी कोशिश व प्रयास से कुटुंब कि कलह और विवाद सुलझ सकता है अत: ऐसी स्थिति पैदा होंने पर आप ही पहल कर मध्यस्थता करे | इस माह में भाग्य के बल से कई सारी ऐसे घटनाये होंगी जिससे आपको तथा आपकी व्यापारिक सृजनात्मक योजनाओ को बल मिलेगा और उत्साहवर्धन होगा |
यह माह आपके लिए काफी लाभकारी सिद्धि हो सकता है विशेषकर माह मध्य का समय आपके व्यापार, परिवार आदि के लिए अनुकूल रहेगा | पारिवारिक जिम्मेदारियों को नज़रंदाज़ करने से आपको कुछ मानसिक परेशानी व असहजता का अनुभव हो सकता है | समय समय पर क्रोध की अधिकता होगी जिसके प्रभावस्वरूप आपकी वाणी कुछ कठोर तथा कर्कश हो सकती है | ऐसी परिस्थिति में झूठ बोलना या बातों को छुपाना महंगा सिद्ध होगा | अपनी वाणी को सौम्य तथा क्रोध को नियंत्रित रखे | घर के बड़े बुजुर्गो का मान सम्मान करना आपका धर्म है | उनका आपमान न करे | आपकी नई व्यापारिक योजनाएं सफल होने के योग बन रहे हैं |
वृषभ
वर्तमान मॉस में आपको अपने अंदर की छुपी प्रतिभा, कला को पहचान कर उसके अनुसार काम करने का अवसर प्राप्त होगा जिसका आप लाभ भी लेंगे और अपनी इस कला को निखारने का प्रयास भी करेंगे, जिसके मध्याम से आपको अपने कार्यक्षेत्र, समाज आदि में मान सम्मान का लाभ होगा | माह के अंतिम सप्ताह में कुटुंब के वरिष्टजनों, बडे़ भाई या बहन आदि से संपत्ति या वर्चस्व को लेकर कुछ मन-मुटाव होने की संभावना बनती है | आप इस समय यदि भूमि में निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है और आप इस निवेश से अच्छा लाभ ले सकते है | काफी समय से रुके कार्य के सिद्ध होने की प्रतीक्षा करें | आपने यदि किसी कार्य को करने की कोई योजना बना रखी है तो सोच समझ कर आगे बढे |
वृषभ
वर्तमान मॉस में आपको अपने अंदर की छुपी प्रतिभा, कला को पहचान कर उसके अनुसार काम करने का अवसर प्राप्त होगा जिसका आप लाभ भी लेंगे और अपनी इस कला को निखारने का प्रयास भी करेंगे, जिसके मध्याम से आपको अपने कार्यक्षेत्र, समाज आदि में मान सम्मान का लाभ होगा | माह के अंतिम सप्ताह में कुटुंब के वरिष्टजनों, बडे़ भाई या बहन आदि से संपत्ति या वर्चस्व को लेकर कुछ मन-मुटाव होने की संभावना बनती है | आप इस समय यदि भूमि में निवेश करना चाहते हैं तो समय अनुकूल है और आप इस निवेश से अच्छा लाभ ले सकते है | काफी समय से रुके कार्य के सिद्ध होने की प्रतीक्षा करें | आपने यदि किसी कार्य को करने की कोई योजना बना रखी है तो सोच समझ कर आगे बढे |
मिथुन
आपको इस समय में अचानक धन लाभ हो सकता है, बकाये धन या किसी ऐसे धन जिसकी आस आप छोड़ चुके थे उसके लिए आप प्रयास करे, लाभ होगा और पुन: प्राप्ति होगी | आपके कार्य क्षेत्र के लिए यह माह बहुत ही उत्तम है विशेषकर व्यापारिक विस्तार हेतु वर्तमान समय आपके अनुकूल रहेगा | जो भी बड़े व गंभीर तथा महत्व्यपूर्ण निर्णय आप करेंगे उसमे सफल होंगे | नौकरी पेशा व्यक्तियों को वर्तमान समय में पदोन्नति तथा आय में वृद्धि के प्रबल योग बन रहे हैं | माह के अंत में कार्य प्रणाली व क्षमता को लेकर आपके परिवार व कार्यक्षेत्र के उच्च अधिकारी से मतभेद हो सकते हैं | कार्यक्षेत्र व परिवार से जुड़े महत्व्यपूर्ण दस्तावेजों को संभाल कर रखें |
कर्क
इस माह की शुरुआत में आपके साथ कुछ अप्रिय घटना हो सकती है जिसमे आपके व्यापार, कार्यक्षेत्र से जुड़े कुछ महत्व्यपूर्ण दस्तावेज चोरी होने की अधिक सम्भावना है | अपने कार्य, व्यापार से जुडी कार्य प्रणाली की गुप्त बात की चर्चा हर किसी के सामने ना करें | वर्तमान समय में नए माध्यम से अपने कार्य क्षेत्र में विस्तार व परिवर्तन लाने का प्रयास करे तो लाभ मिलेगा | वाहन दुर्घटना के भी दुर्योग है अत: वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें | साथ ही इस मॉस में अपने स्वास्थ्य और दिनचर्या का ध्यान भी रखे क्यूंकि कुछ अरिष्ट योग भी बन रहे है | नियमित भोजन व दिनचर्या का पालन करे |
सिंह
इस मॉस कुछ मानसिक उलझन आपको तनाव देगी, अचानक समक्ष आये बड़े खर्चे आपका बजट बिगाड़ेंगे, व्यय को नियंत्रित कर, धन का संचय करे | इस मॉस मध्य में आर्थिक तंगी के कारण घरेलू समस्याओं व क्लेश का सामना करना पड़ सकता है | बहुत अधिक तनाव न ले, किसी भी बात को अपने अंदर न छुपाये जो आगे चलकर गंभीर हो जाये और साथ ही आपको अंदर अंदर तनाव दे | आप अपने करीबी मित्र, विश्वासपात्र सहियोगी, जीवनसाथी या निकट परिजनों से समस्या बाँट कर कोई हल निकालने का प्रयास करे | अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखे | मॉस अंत तक आप सभी समस्याओ से चिंतामुक्त होकर सुखी हो चुके होंगे |
कन्या
चले आ रहे तनाव व मानसिक समस्या का निवारण मिलेगा, कोई एक ऐसा विलंबित, कठिन कार्य सिद्ध होगा जीससे आपको मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी | परिवार में मांगलिक आयोजन तथा किसी आगंतुक व मेहमान के आने की संभावना बनती है | वही माह अंत में व्यापार के बड़े निर्णय से जुडी कोई बड़ी व्यापारिक चुक के चलते आपको आर्थिक क्षति के साथ मानसिक तथा शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | साथ ही आपके आंतरिक तथा बाह्य शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है | अपने मित्र और विरोधियो को चिन्हित कर ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करे अन्यथा धोखा मिलने की सम्भावना अधिक है |
तुला
वर्तमान समय में अपने शत्रुओं से सचेत रहे तथा मित्र के वेश में शत्रु को अपना हितैषी समझने की भूल ना करें | इस समय में कुछ लापरवाही भी परिवार में अपने पिता से और कार्यस्थान में अपने उच्चाधिकारियों से विचारों में अत्यधिक भिन्नता कराएगी जिससे विवाद और टकराव बढ़ेंगे जिससे आपको सचेत रहने की आवश्यकता है | विचारो की शुद्धि हेतु शिव जी की आराधना से लाभ होगा | मतिभ्रम तथा विरोधाभास होने से आपको हानि भी उठानी पड़ सकती है | संतान पक्ष की ओर से आपको कुछ शुभ समाचार व उपलब्धि प्राप्त होगी |
वृश्चिक
यह मॉस वृश्चिक राशी के जातको हेतु उत्तम होगा व्यापारिक लाभ के योग प्रबल है | परिवार व कुटुंब के समस्त वरिष्टजन तथा अपने से बडे़ और सम्मानीय व्यक्तियों का निरादर ना करें लोगो कि सेवा करे लाभ में वृद्धि होगी | कोई दुर्घटना के साथ आपको चोट लगने की संभावना बनती है, सचेत रहे और वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें | खान पान को नियंत्रित व नियमित करे अन्यथा उदर विकार से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है अथवा त्रिदोष विकार भी हो सकते हैं |
इस मॉस कुछ मानसिक उलझन आपको तनाव देगी, अचानक समक्ष आये बड़े खर्चे आपका बजट बिगाड़ेंगे, व्यय को नियंत्रित कर, धन का संचय करे | इस मॉस मध्य में आर्थिक तंगी के कारण घरेलू समस्याओं व क्लेश का सामना करना पड़ सकता है | बहुत अधिक तनाव न ले, किसी भी बात को अपने अंदर न छुपाये जो आगे चलकर गंभीर हो जाये और साथ ही आपको अंदर अंदर तनाव दे | आप अपने करीबी मित्र, विश्वासपात्र सहियोगी, जीवनसाथी या निकट परिजनों से समस्या बाँट कर कोई हल निकालने का प्रयास करे | अपने स्वस्थ्य का ध्यान रखे | मॉस अंत तक आप सभी समस्याओ से चिंतामुक्त होकर सुखी हो चुके होंगे |
कन्या
चले आ रहे तनाव व मानसिक समस्या का निवारण मिलेगा, कोई एक ऐसा विलंबित, कठिन कार्य सिद्ध होगा जीससे आपको मानसिक परेशानी से राहत मिलेगी | परिवार में मांगलिक आयोजन तथा किसी आगंतुक व मेहमान के आने की संभावना बनती है | वही माह अंत में व्यापार के बड़े निर्णय से जुडी कोई बड़ी व्यापारिक चुक के चलते आपको आर्थिक क्षति के साथ मानसिक तथा शारीरिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है | साथ ही आपके आंतरिक तथा बाह्य शत्रुओं से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है | अपने मित्र और विरोधियो को चिन्हित कर ही अपनी भावनाओं को व्यक्त करे अन्यथा धोखा मिलने की सम्भावना अधिक है |
तुला
वर्तमान समय में अपने शत्रुओं से सचेत रहे तथा मित्र के वेश में शत्रु को अपना हितैषी समझने की भूल ना करें | इस समय में कुछ लापरवाही भी परिवार में अपने पिता से और कार्यस्थान में अपने उच्चाधिकारियों से विचारों में अत्यधिक भिन्नता कराएगी जिससे विवाद और टकराव बढ़ेंगे जिससे आपको सचेत रहने की आवश्यकता है | विचारो की शुद्धि हेतु शिव जी की आराधना से लाभ होगा | मतिभ्रम तथा विरोधाभास होने से आपको हानि भी उठानी पड़ सकती है | संतान पक्ष की ओर से आपको कुछ शुभ समाचार व उपलब्धि प्राप्त होगी |
वृश्चिक
यह मॉस वृश्चिक राशी के जातको हेतु उत्तम होगा व्यापारिक लाभ के योग प्रबल है | परिवार व कुटुंब के समस्त वरिष्टजन तथा अपने से बडे़ और सम्मानीय व्यक्तियों का निरादर ना करें लोगो कि सेवा करे लाभ में वृद्धि होगी | कोई दुर्घटना के साथ आपको चोट लगने की संभावना बनती है, सचेत रहे और वाहन प्रयोग में सावधानी बरतें | खान पान को नियंत्रित व नियमित करे अन्यथा उदर विकार से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है अथवा त्रिदोष विकार भी हो सकते हैं |
धनु
कठिन परिश्रम के उपरांत वांछित सफलता के योग है | विद्यार्थियों के लिए यह माह तनाव से परिपूर्ण, अधिक संतोषप्रद नहीं रहेगा | उन्हें अपने आलस्य का त्यागकर पूरी उर्जा से अध्ययन में लग जानना चाहिए | आपके कर्म की दृष्टि से यह माह आपके लिए उत्तम उपलब्धियों से परिपूर्ण और अच्छा साबित होगा | आपको अपने प्रयासों तथा परिश्रम के अनुरूप अच्छे फलों की प्राप्ति होगी | दाम्पत्य जीवन में तनाव का समय समाप्त होकर जीवनसाथी से आपको प्रेम व लाभ की प्राप्ति हो सकती है |
मकर
विगत समय से अभी तक किए गए सृजनात्मक कर्मों का शुभ फल आपको प्राप्त होगा | व्यवसायियों के लिए यह माह मिश्रित फल देने वाला साबित हो सकता है | जहाँ तक संभव हो निवेश से बचने का प्रयास करे | नौकरी पेशा लोगो को भी कार्यक्षेत्र में स्थिरता बनाए रखने के लिए बार-बार तथा रात-दिन कठोर परिश्रम व मेहनत करनी पडे़गी | साझेदारी में व्यवसाय करने वालों को अपने साझेदार के प्रति अविश्वास की भावना नहीं रखनी चाहिए अन्यथा व्यवसायिक संबंधों में दरार उत्पन्न हो सकती है परन्तु आर्थिक लेन देन या धन के बटवारे में पारदर्शिता रखेंगे तो कोई समस्या नहीं आएगी |
कुम्भ
इस माह आपको व्यर्थ की भाग दौड़ अधिक होगी जिसके प्रभाव स्वरुप शारीरिक समस्या का सामना करना पड़ सकता है, अत: स्वास्थ्य पर पूर्ण ध्यान देने की आवश्यकता है | परन्तु आर्थिक निर्णय आपके पक्ष व आपके हित में होंगे तथा आर्थिक लाभ मजबूत होगा | परिवार या भाई से किसी बात पर मन मुटाव हो सकता है जो आपके भीतर रोष अथवा द्वेष की भावना को बढ़ा सकता है | इसके प्रभाव से आपको मानसिक कठिनाईयों का सामना करना पडे़गा | मन की बात किसी करीबी व्यक्ति से कर लेना आपको राहत देगा | अत्यधिक क्रोध से बचे अन्यथा आपका कार्य व स्वस्थ्य प्रभावित होगा |
मीन
इस माह आपको अपनी याद्दाश्त को बनाए रखने के लिए कुछ ध्यान तथा योग का सहारा लेंना पड़ेगा अन्यथा बार बार भूलने की समस्या समक्ष होगी | काफी समय से चली आ रही पारीवारिक कलह से मुक्ति मिलेगी जो आपको राहत प्रदान करेगी | आपकी कोशिश व प्रयास से कुटुंब कि कलह और विवाद सुलझ सकता है अत: ऐसी स्थिति पैदा होंने पर आप ही पहल कर मध्यस्थता करे | इस माह में भाग्य के बल से कई सारी ऐसे घटनाये होंगी जिससे आपको तथा आपकी व्यापारिक सृजनात्मक योजनाओ को बल मिलेगा और उत्साहवर्धन होगा |
No comments:
Post a Comment