Sunday, July 17, 2011

शुभ वास्तु के कुछ सरल सुझाव...!!!

यदि आपके घर की उर्जा शुभ हो तो परिवार का हर सदस्य अपने अपने कार्य क्षेत्र में सफलता की उन्चियो तक जा सकता है और यदि उनमे कुछ दोष रह जाये तो परिवार को किसी भी प्रकार के कष्ट और दुर्दिन देखने पद सकते है जिनका कोई पैमाना नहीं है तो आइये कुछ ऐसे सरल सूत्र पर चर्चा करते है जो बनाये आपके घर को शुभ वास्तु....

 शुभ वास्तु के कुछ सुझाव :- 
- संध्या काल में शयन न करे |
- घर में मकड़ी का जाल न लगने दें |
- महत्वपूर्ण कागजात सदैव पूर्व में रखें। 
- शयनकक्ष में कभी जूठे बर्तन नहीं रखें |
- उत्तर पूर्व दिशा की खिड़कियां खोलकर रखें |

No comments: