Thursday, June 16, 2011

कैसी हो अध्ययन टेबल की व्यस्था व संयोजना कुछ प्रमुख सूत्र


1- अध्यन की टेबल पर अपने आराध्य देव, गुरु या जिस किसी देवी देवता को आप मानते हो अथवा विद्या के अधिपति देवी व देवता जैसे माँ सरस्वती, गणेश जी को अपने सामने उनकी निरंतर कृपा प्राप्ति हेतु रख सकते है |

2- टेबल हमेशा आयताकार होना चाहिए, गोलाकार या अंडाकार नहीं होना चाहिए।

3- टेबल के कोने कटे न हो और वह टूटी न हो, कर्कश आवाज़ न करती हो यह अवश्य ध्यान रखना चाहिए |

4- टेबल का रंग सफेद, पीला या उससे सम्बंधित रंग उत्तम होता है।

5- कम्प्यूटर टेबल पूर्व मध्य या उत्तर मध्य में रखें। ईशान में न रखें। पश्चिम दिशा में भी रख सकते है |

6- अध्ययन टेबल व कुर्सी के ऊपर सीढ़ियाँ, बीम, कॉलम ना हों।

7- अध्यन टेबल सदैव साफ़ सुथरी हो, धुल धूसरित कभी भी ना हो उससे पढाई में मनं नहीं लगता और एकाग्रता भंग होती है |

No comments: